Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 2:28 pm

कुत्ते के काटने से बंदर की मौत ; आगे पढ़िए क्या हुआ?

69 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया । जिला के मईल थाना के अंतर्गत ग्राम- मझौलिया नंबर 4 आज एक बंदर को कुत्ते ने अपने चपेट में ले लिया। बंदर भाग नहीं पाया कुत्ते ने उसे काट लिया। कुत्ते को काटता देख गांव वाले दौड़ पड़े पहुंचते-पहुंचते कुत्ते ने बंदर को काट दिया था। जिससे कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। बंदर को मारा देखकर सभी ग्रामवासी धीरे-धीरे इकट्ठा हो गए। फिर बंदर को उठाकर लाल कलर के चादर ओढ़ाकर फूल माला पहनाया गया और पूरे गांव में धूम-धाम से बाजे के साथ घुमाया गया। और पूजन कराया गया।

जयराम गुप्ता, श्री राम गुप्ता, राधेश्याम, पटेल, अवधेश संगम, रामचंद्र प्रसाद, कैलाश प्रसाद, रामबली प्रसाद, मिंटू श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, परमेश्वर पटेल, दीपक कुशवाहा, श्यामा कांत, शिव कुमार, रामा शंकर कुशवाहा, नथुनी कुशवाहा, विशाल पटेल, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."