Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिल्हौर कांड ; दहशत में गुजारी रात, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा में पुलिस के बूट और गाड़ी के हूटर की खौफनाक आवाजें 

35 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

कानपुर,  बिल्हौर के महाराणा प्रताप नगर में हुई घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुनाई दे रहा है तो पुलिस की गाड़ी का हूटर और बूट की धमक। वारदात के बाद यहां रहने वाले लोगों दहशत के बीच रात गुजरी तो आशंकाओं के बीच दिन कटा। हालांकि कस्बे में जीटी रोड किनारे की कुछ मुस्लिम दुकानदारों की दुकाने बंद रहीं। घटनास्थल के आसपास क्यूआरटी और पीएसी तैनात रही।

घटना के बाद से महाराणा प्रताप नगर में सन्नाटा है। गश्त कर रही पुलिस के वाहनों के हूटर और बूट की आवाज सुनाई दे रही है। लोगों में इस बात को लेकर दहशत है कि कहीं पुलिस उन लोगों को पूछताछ के लिए न ले जाए। जिसके चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे थे। इसी दहशत के बीच लोगों ने रात गुजारी। शनिवार सुबह तक कुछ हालात सामान्य हुए। कस्बे का बाजार समय से खुला। धीरे-धीरे लोगों का भी निकलना शुरू हो गया, लेकिन लोगों के मन में बवाल बढ़ने की आशंका बनी रही। थोड़ी सी चहल पहल होने पर घरों से महिलाएं और बच्चे खिड़कियों और छतों से झांकते नजर आ रहे थे। वहीं पंत नगर में मोहर सिंह के घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ था। पुलिस अधिकारी पैदल गश्त करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। अधिकारियों का कहना था कि डरने की जरूरत नहीं है।  

19 में छह नामजद को भेजा जेल, 13 पर शांतिभंग की कार्रवाई

बिल्हौर के महाराणा प्रताप नगर में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद 19 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। 19 में छह नामजद आरोपित मोहम्मद शादान, मोहम्मद जैद, बब्लू, वामिक, सूफियान व आरिफ को जेल भेजा गया है। वहीं एहसान, मोहम्मद नदीम, कामिल, परवेज खा, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हसीन, सहनूर, महताब, मोहम्मद मोहसीन, फराज, मोहम्मद दाउद, आफताब व हाशिम के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन पर शांतिभंग की कार्रवाई हुई है। उनके खिलाफ अभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य मिलने पर इन्हें भी दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई करके भेजा जाएगा।

राहुल के शरीर पर लोहे की राड की दस गंभीर चोटें

बिल्हौर में शुक्रवार को सांप्रदायिक बवाल को लेकर राहुल व उसके बड़े भाई सूर्यांश पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में घायल राहुल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक राहुल के शरीर पर लोहे की राड जैसी भारी हथियार से हमले की दोनों कंधों, हाथ की कोहनी, कमर समेत कुल दस चोटे होने की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक जबरदस्त प्रहार के बाद भी कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है। 

विहिप के प्रांत संगठन मंत्री पहुंचे पीड़ित के घर

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम स्थानीय पदाधिकारियों के साथ पंत नगर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल राहुल के स्वजन से मुलाकात कर 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। वहीं उन्होंने कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने थाना प्रभारी बिल्हौर से पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करने की भी बात कही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़