कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
सम्भल, जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर धुरैटा गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। जमीन के लालच में दोनों भाइयों ने सरेआम अपनी सगी बहन की सरिया से पीट पीटकर हत्या कर दी। एक भाई की पत्नी ने भी मारने में मदद की। लहूलुहान युवती चीखती रही, पर मदद नहीं मिली। भाई पीटते रहे और तब तक मारा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। धमकी देते हुए दोनों भाई भाग गए तब गांव के लोगों को सुधि आई। आनन-फानन में युवती को ई रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया लेकिन, उसकी मौत हाे चुकी थी। घटना के बाद पुलिस गांव में पहुंची लेकिन, दोनों भाई व उनका परिवार घर से फरार था।
गांव लक्ष्मी नगर धुरैटा निवासी रामकुंवर व इनकी पत्नी की मृत्यु 15 साल पहले कुछ महीनों के अंतराल में हो गई थी। इनके दो बेटे विनोद चंद्रा और सर्वेश चंद्रा व बेटी मुकेश कुमारी (35) थीं। इसके अलावा एक बेटी और हैं जिनकी शादी मुरादाबाद में हुई है। माता पिता की मृत्यु के बाद भाइयों ने बहन मुकेश कुमारी की शादी नहीं की थी। ऐसे में मुकेश कुमारी छह बीघा जमीन लेकर खेती करती थी। भाई, बहन को जमीन नहीं देना चाहते थे। इस बार वह धान की राेपाई करना चाहती थी। इसके लिए उसने पौध भी तैयार की थी। बुधवार को किसी ने पौध पर किसी दवा का स्प्रे करके उसे जला दिया था। उसे जानकारी मिली कि यह करतूत भाइयों की है। वह भाइयों से इस मामले की शिकायत करने के लिए गई।
शाम को चार बजे के करीब वह उनके घर के पास पहुंची ही थी कि दोनों भाइयों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। पहले बहन को डंडों से पीटा और उसके बाद सरियों से सिर से वार किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लहूलुहान स्थिति में भाइयों ने बहन को सड़क पर फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ई-रिक्शा से घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर छोड़कर भाग गए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। भाइयों ने ही उसकी हत्या की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."