Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सावधान !! कोई भी कर्मचारी अब जींस टीशर्ट में दफ्तर आए तो लगेगा जुर्माना; पढ़िए ये आदेश किसने दिया?

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में सरकारी दफ्तरों में कोई भी कर्मचारी जींस-टीशर्ट में नजर नहीं आएगा। जिले में सरकारी दफ्तरों में अब किसी भी कर्मचारी के जींस-टीशर्ट में दफ्तर आने की दशा में उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, जिलाधिकारी भदोही ने इस बाबत एक आदेश जारी किया है और इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगर दफ्तर में कोई कर्मचारी जींस-टीशर्ट में पाया गया तो यह माना जाएगा कि उक्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। नए आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को सामान्य ड्रेस में ड्यूटी पर आना होगा।

भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश में कहा गया है कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि कर्मचारी व अधिकारी समय से कार्यालय में नहीं आ रहे हैं और न ही कार्यालय अवधि तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस आदेश में सभी कर्मचारियों को समय से और पूर्ण रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।

इसमें कहा गया है कि बार-बार बैठकों एवं अन्य माध्यमों से निर्देश दिया जाता रहा है कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में समय से आएं और दफ्तर से समय तक पूरे समय तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इसको लेकर मौखिक और लिखित निर्देश के बावजूद दफ्तर में समय से नहीं आना और कार्यालय अवधि तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं करना नियम के खिलाफ है।

आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई: साथ ही, इस आदेश में यह भी कहा गया है, “यह भी देखा गया है कि अधिकारी/कर्मचारी, टी-शर्ट/जींस पैंट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं, यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। वे लोग दफ्तर फॉर्मल ड्रेस में ही आए। इसमें आगे कहा गया है, “इस शासनादेश का अक्षरश: कड़ाई से पालन हो, अन्यथा की दशा में इसे गंभीरता से लिया जाएगा।” जितनी बार नियम तोड़ा जाएगा उतनी बार जुर्माना लगेगा और इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़