Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

संध्या पांडे ने महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी को बताई जनपद की समस्या

35 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। डीएम सभागार में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला द्विवेदी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई किय।

विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की प्रबंधक संध्या पाण्डेय ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि महिला पुलिस का एक सेल गठित जाए। वह सेल मानिटरिंग कर जिन पीड़ित महिलाओं का मुकदमा दर्ज हो रहा है मुकदमा दर्ज होते ही समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सहायता राशि कोर्ट खर्च हेतु को भी प्रशासन द्वारा ही जोड़ दिया जाए क्योंकि गरीब पीड़ित महिलाएं दर-दर पैसो के लिए भटकती हैं फिर भी इस लाभ को प्राप्त नहीं कर पाती हैं। स्वतः ही प्रशासन द्वारा जोड़ दिया जाएगा तो इससे पीड़ित महिलाओं को काफी राहत मिलेगी तथा सरकारी अस्पताल ,महिला अस्पताल सहित सभी पीएससी पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर दवाओं का चार्ट, दवा वितरण हाल में बाहर गेट पर पोस्टर लगाया जाए जिससे कितनी दवाएं हॉस्पिटल में मौजूद है यह जनता को पता चल सके और जब प्राइवेट दवा के लिए डॉक्टर लिखे तो वह डॉक्टर से बात कर सके कि जब हॉस्पिटल में मौजूद है तो आप बाहर से क्यों लिख रहे हैं।

विधि प्राधिकरण द्वारा भी सार्वजनिक जगह पर पोस्टर लगाया जाए जिससे कानूनी जागरूकता समाज और महिलाओं के बीच में पहुंच पाए आदि बिंदुओं पर बात की जिसकी सराहना करते हुए महिला आयोग की सदस्य ने इसे तत्काल लागू करने हेतु निर्देश दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़