चुन्नीलाल प्रधान और नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा । इटियाथोक पुलिस ने वाहन चोर की गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही चार शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से चोरी की 8 मोटर साइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
ये गैंग गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और इनकी नंबर प्लेट बदलकर एक कबाड़ी को बेच दिया करते थे। इसी के साथ पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूछताछ के बाद अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पुलिस लगातार जिले में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर आरोपियों को पकड़ने की फिराक में थी। इसी के चलते थाना इटियाथोक पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों राजेन्द्र कुमार गौतम, रंजीत मौर्या, सत्यकुमार सोनकर और अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने गैंग से 8 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र कुमार गौतम के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 12 बोर मय और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये मोटरसाइकिल गोंडा, लखनऊ और सुल्तानपुर से चोरी की गयी है। उन्होंने बताया कि वो लोग इन मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेटों को बदलकर अपने साथी अकबर कबाड़ी को बेच कर आर्थिक लाभ कमाते थे और इन्ही मोटरसाइकिलों से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया करते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि इटियाथोक थानाध्यक्ष की टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गोंडा के अलावा अन्य जिलों में भी ये आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."