विवेक चौबे की रिपोर्ट
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले से प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गढ़वा थाना क्षेत्र के करूआ कला गांव की एक युवती परीक्षा देने परीक्षा केंद्र तो पहुंची, लेकिन परीक्षा के बाद वह अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन और ढूंढ़ने पर भी उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। वह तीन दिनों तक घर नहीं पहुंची, इसके बाद उसके परिजनों ने थाने में बेटी को उसके आशिक द्वारा भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
यह मामला बीते पांच जुलाई का है। युवती गोविंद स्कूल में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देने के बाद धीरज कुमार नाम का युवक उस युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती परीक्षा देने के बाद शाम तक घर नहीं लौटी तो लड़की के स्वजनों ने अंतत: थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। गढ़वा पुलिस द्वारा प्राथमिकी के आलोक में प्रेमी धीरज कुमार और उसकी प्रेमिका को छापेमारी के बाद पकड़ लिया गया।
प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर शनिवार को गढ़वा थाना लाया। उसके बाद युवती को पुलिस ने उसके स्वजनों को सौंप दिया। जबकि धीरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गढ़वा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिवार वालों ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई थी।
गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के बगहारा दोहर गांव के जयराम शर्मा के पुत्र धीरज कुमार पर युवती को भगाने का आरोप लगाया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."