कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । नगराम थाना क्षेत्र में एक युवक ने छोटे भाई को फावड़े काटकर मार डाला। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी बुरी तरह से पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
नगराम के नवीनगर गांव में रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बड़े भाई अवधेश वर्मा ने छोटे भाई सर्वेश कुमार की पिटाई शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर लोगों एकत्र हो गए। ग्रामीणों को आता देख सर्वेश के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया।
जिससे वह जमीन पर लूहूलुहान होकर गिर गया। पत्नी आरती के बीच में आने पर उसको भी पीटा।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों मोहनलालगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने आरती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
पुलिस ने सर्वेश के ससुर चंद्रपाल की तहरीर पर देशराज उर्फ अवधेश, उसके बेटे अमन व रमन और पत्नी सुनीता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पिता रामेश्वर को भी आरोपी बनाया गया है। चंद्रपाल के मुताबिक देशराज ने जान से मारने की नीयत से बेटों के साथ मिलकर फावड़ा और लाठी से हमला कर सर्वेश को मार डाला।
वो लोग मेरे पति को मार रहे थे-आरती
सर्वेश की पत्नी आरती ने अपने पिता चंद्रपाल और पुलिस को आपबीती बताई। पति ने कहा कि वह पति सर्वेश के साथ धान के लिए खेत तैयार करने गई थी। जहां खेत की मेड़ को लेकर रंजिश मानने वाले जेठ देशराज पहले से थे।
सर्वेश ने जैसे ही खेत मे कदम रखा देश राज, उसकी पत्नी सुनीता, बेटे अमन व नमन और ससुर रामेश्वर ने हमला कर दिया। सर्वेश के जमीन पर गिरते ही ससुर रामेश्वर ने हाथ और ने पैर पकड़ लिए। जबकि अन्य लोगों ने फावड़े और डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। खुद बचाने गई तो उन लोगों ने मुझे भी पीटा।
नगराम पुलिस के मुताबिक सर्वेश की पत्नी आरती ने अपने जेठ और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."