Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 10:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने से हैं असमर्थ

42 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने से असमर्थ हैं। सभी शिक्षकों ने प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

आवेदन में लिखा है कि उक्त विद्यालय को प्राप्त सरकारी टैब व स्केनर पूर्णतः खराब हो जाने के कारण शिक्षक अपनी-अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बना पा रहे हैं । बायोमेट्रिक उपस्थिति या तो सरकारी व्यवस्था से बननी चाहिए या फिर प्रधानाध्यापक के निर्देशन व व्यवस्था में। इस प्रकार से विद्यालय के शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति असमानता व एकरूपता में घोर अभाव होती जा रही है। यही नहीं, बल्कि वेतन भुगतान में भी अड़चन आ सकती है।

आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले शिक्षक राम प्रसाद पाठक, विद्यानि बाखला, निरंजन साह, प्रभा कुमारी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी, सत्येंद्र कुमार मेहता, महेंद्र मिस्त्री, दुर्गेश कुमार दुबे, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, उमेश कुमार, अवधेश मेहता, प्रवीण कुमार, उदय राम, जय प्रकाश, राजीव रंजन, नरेंद्र कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, आलोक कुमार, उपेंद्र राम, सुनीता कुमारी, विपिन कुमार व अन्य का भी नाम शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़