Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 9:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

शरारती तत्वों ने स्कूल के सात कमरों के तालों को एमसील से कर दिया जाम, छात्र सहित शिक्षक बरामदे पर….

20 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतिला पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय चोका के नौ तालों सात क्लास रूम, कार्यालय व रसोईघर में बन्द तालों में मंगलवार की रात में अज्ञात शरारती तत्तओं ने एमसिल डालकर बन्द कर दिया।बुधवार की सुबह नौ बजे जब विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय पहुंचे और चाबी से कमरे में बन्द ताले को खोलने लगे तो वहां देखते है कि सभी तालों में काला रंग का एमसिल डालकर सभी तालों को बंद कर दिया है, जिसको लेकर एसएमसी के अध्यक्ष कमलेश कुमार व प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने उक्त मामले को लेकर कांडी थाना व बीआरसी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना दिए ।लगभग 12 बजे कार्यालय, रसोईघर सहित छः कमरों का ताला तोड़कर बच्चे व शिक्षक कमरे के अंदर गए।

सभी बच्चे व शिक्षक तीन घंटा तक विद्यालय के बरामदा में रहे व इधर उधर भटकते रहे। साथ ही तीन घंटा तक बच्चों का पठन पाठन बन्द रहा। आखिर एक विद्यालय में किस मकसद से इस तरह का हरकत किया गया।हो सकता है परेशान करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया हो।

ग्रामीण इस घटना को विद्यालय के एसएमसी के चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। ज्ञात हो कि 27 अगस्त 2021 को पुलिस की उपस्थिति में विद्यालय का एसएमसी पुनर्गठन का चुनाव किया गया था, जिसमें एक गुट के विरोध के बाद चुनाव को रद्द कर दिया गया था। पुनः 28 सितम्बर 2021 को एसएमसी का चुनाव किया गया जिसमें कमलेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया, जो आज भी कार्यरत है।उस वक्त इस विद्यालय में एसएमसी के चुनाव को लेकर काफी विरोध हुआ था। खैर जो भी हो, पुलिस के जांच पड़ताल में ही सही जानकारी सामने आ सकती है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़