ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के हनुमानगंज ब्लाक क्षेत्र के बरवां गांव की है। जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खंडहर में तब्दील हो गया है जिम्मेदार मौन है। खंडहर में तब्दील होने पर वहां खुले पशुओं का बसेरा तथा शराबियों का अड्डा बन चुका है। इस पर विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आता। कोई काम भी पड़ता है तो पंचायत भवन पर ही बुलाया जाता है। लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र पर किसी अधिकारी कर्मचारी का नजर नहीं जा रहा है। इसके संबंध में कोई अधिकारी कर्मचारी बोलना नहीं चाहता है।
ग्रामीणों द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."