Explore

Search
Close this search box.

Search

25 February 2025 2:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

संचारी रोग नियंत्रण हेतु छोटे बच्चों तथा स्थानीय लोगों को किया जागरूक

44 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

अतरौलिया आजमगढ़। संचारी रोग नियंत्रण हेतु छोटे बच्चों तथा स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक। बता दें कि विकासखंड अतरौलिया क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र भगत पुर में आज बुधवार आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इसमें छोटे छोटे बच्चों व उनके परिजनों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जानकारी दी गई ।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो पूरे माह तक चलेगा जिसमें आशा कार्यकत्रियों को प्रत्येक गांव में लगाया गया है जो गांव के लोगों को जागरूक करते हुए मच्छर जनित बीमारियों से होने वाले संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। वही गांव के अंदर जलजमाव वाले स्थानों पर चूने और ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया जा रहा है। आशा कार्यकत्रियों द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ सफाई के साथ ही साबुन से हाथ धो कर ही भोजन करने की बात बताई जा रही है। मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को फुल बांह के कपड़े पहनने की जानकारी दी जा रही है। विकासखंड के प्रत्येक गांव में यह अभियान चलाया जा रहा है जो माह के अंत तक निरंतर चलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़