Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 7:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छुट्टियां मनाने भारत के इन जगहों पर जाना हो तो अकेले या दोस्तों के साथ जाएं, फैमिली के साथ जाएंगे तो शर्मिन्दा होना पड़ेगा

34 पाठकों ने अब तक पढा

मनोज उनियाल की रिपोर्ट 

छुट्टियां एक ऐसी चीज है, जिसे अच्छे से बिताने के लिए हमें किसी न किसी का साथ चाहिए ही होता है, शायद आप भी हमारी इस बात से सहमत होंगे। भारत में कई ऐसी जगह हैं, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ कितना भी घूम सकते हैं, बार-बार घूम सकते हैं। लेकिन देश में कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां आप बिल्कुल भी अपनी फैमिली के साथ नहीं घूम सकते। जी हां, आपने सही सुना, भारत के कई बीचेस और स्पॉट हैं, जिन्हें आप केवल अकेले या दोस्तों के साथ ही देख सकते हैं, अगर फैमिली के साथ गए तो शर्म से पानी-पानी हो सकते हैं।

Goa amraon beech

ओज़रान बीच, गोवा – Ozran Beach, Goa

फैमिली के साथ गोवा घूमने का प्लान अच्छा है, लेकिन कुछ बीचेस ऐसे हैं, जहां घूमते समय आप और आपका परिवार शर्म से पानी-पानी हो सकता है। असल में यहां सन बाथ का मजा लेने के लिए विदेशी लोग आते हैं, जिन्हें आप बिकनी और सिर्फ शॉट्स में ही देखेंगे। ऐसे में अपने परिवार वालों के साथ हम और आप कैसे घूम सकते हैं। अगर आप जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं या फिर दोस्तों के साथ ही यहां जाने का पालन बनाएं।

Gokarna, Karnataka

गोकर्ण, कर्नाटक – Gokarna, Karnataka

ज्यादातर भारतीयों को गोकर्ण मंदिरों के लिए फेमस जगह लगती होगी, जो की है, लेकिन यहां के बीचेस भी गोवा के बीचेस की तरह ही हैं। यहां के समुद्र किनारे वाली जगहों पर भी अपने परिवार वालों के साथ संभलकर जाएं। यहां का पैराडाइज बीच कुछ उसी केटेगरी में आता है, आपको यहां कई विदेशी दिख जाएंगे, जो सन बाथ का मजा ले रहे होंगे। इसके साथ ही आपको यहां कई कपल्स भी दिख जाएंगे।

कसोल, हिमाचल प्रदेश – Kasol, Himachal Pradesh

खैर नाम सुनकर ही आप यही बोल रहे होंगे, कि आखिर परिवार वालों को कसोल कौन लेकर जाता है, लेकिन ये हम आप ही की सहूलियत के लिए बता रहे हैं कि अगर आप अपनी फैमिली को कसोल लेकर जा रहे हैं, तो केवल उन्हीं जगहों पर लेकर जाएं, जहां भीड़-भाड़ सही हो। कसोल कई इज़राइली कैफे और रेस्टोरेंट के लिए भी जाना जाता है, जहां टेस्टी खाना सर्व किया जाता है। यहां अपने परिवार वालों के साथ न जाने के लिए इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि ये जगह मेरिओना के लिए जानी जाती है। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ तो यहां नहीं जाना चाहेंगे।

Indian tourism

पांडिचेरी – Pondicherry

पुडुचेरी या पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो देश के दक्षिणी भाग में मौजूद है। यह पहले एक फ्रांसीसी उपनिवेश था और आज भी आपको वो प्रभाव यहां देखने को मिल जाएगा। यहां साल भर विदेशी के साथ-साथ भारतीय पर्यटक भी आते हैं। पांडिचेरी का माहौल युवाओं से घिरा हुआ है। चूंकि यहां परिवार के लोगों की उम्र के लोग कम देखने को मिलेंगे, ऐसे में वो खुद को अलग महसूस कर सकते हैं। साथ ही, यहां भी समुद्र के किनारे कई कपल्स देखने को मिल जाएंगे। अच्छा होगा आप यहां भी या तो अपनी पार्टनर के साथ आएं या दोस्तों के साथ या फिर सबसे अच्छा अकेले आएं।

Indian tourism

मलाणा, हिमाचल प्रदेश – Malana, Himachal Pradesh

शहर की भाग-दौड़ से दूर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र का मलाणा गांव भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। लेकिन ये जगह दुनिया में पाए जाने वाले सबसे अच्छे हैश में से एक है और इसे लेने के लिए देशों के कई लोग इस गांव में आते हैं। यदि आप अपने माता-पिता की अजीब स्थिति से बचना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ उस स्थान पर जाने से बचें, जहां लोग इन चीजों के साथ धूम्रपान कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़