Explore

Search

November 5, 2024 10:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में आयकर और ईडी की धमक ; सुबह से हो रही छापेमारी से मचा हाहाकार

5 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट 

रायगढ़।  महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी आयकर और ईडी की धमक हो चुकी है। आज सुबह से ही दुर्ग भिलाई महासमुंद रायपुर कोरबा और रायगढ़ में अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की है।  
आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारी बस के द्वारा भोपाल से रायपुर पहुंचे और फिर चारों और बिखर गए रायगढ़ में जहां उड़ीसा की टीम काम कर रही है तो वही महासमुंद रायपुर दुर्ग भिलाई और कोरबा में दिल्ली मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अधिकारी काम कर रहे हैं।  
शुरू शुरू में यह छापेमारी बड़े कोयला  व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों  के यहां की गई छापेमारी लग रही थी परंतु धीरे धीरे इस खबर से धुंध छंटती गई और पता चला कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष कर्तव्य अधिकारी सौम्या चौरसिया, कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी, और सूर्यकांत तिवारी के गरीबी ट्रांसपोर्ट रिंटू सिंह और अजय नायडू के यहां छापेमारी हुई है। सीआरपीएफ के जवानों ने सारे प्रीमाइसेस  घेर लिया  और फिर जांच शुरू हुई।  
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को जब यह महसूस हुआ कि प्रेमाइसेस  अधिक है और अधिकारी कम है तो उन्होंने आयकर विभाग छत्तीसगढ़ से भी अधिकारियों की डिमांड की है।  हो सकता है कुछ घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकारी भी इसमें शामिल किए जाएं। 
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के रिंटू सिंह का कनेक्शन रायगढ़ में लगने वाले महाजेनको पावर प्लांट से भी है। 
वही सूर्यकांत तिवारी के करीबी दोस्त अजय नायडू के निवास पर भी छापेमारी चल रही है।  उल्लेखनीय है कि सूर्यकांत तिवारी का पैतृक निवास महासमुंद में है। 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी भी छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो चुकी है। और बहुत जल्द उनके कार्यवाही की भी खबर सामने आएगी। फिलहाल जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई है उसको देखते हुए जन चर्चा है कि आने वाले चुनाव के पहले पहले ऐसी कई कार्यवाहीयां  होती हुई दिखाई देंगी। 
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़