Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रचंड गर्मी से राहत दिलाते हुए आसमान से बरसते बादल में छुपे मौत ने 11 लोगों की ली जान, प्रदेश में मौसम के मिजाज जानिए

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। मंगलवार की शाम तक सोनभद्र के चुर्क के क्षेत्र में मानसून रुका था। मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज सहित 44 जिलों में बुधवार को बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार की देर शाम को पूर्वांचल में हुई भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में 17 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मंगलवार की शाम को गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 11 की मौत हो गई। इसमें सर्वाधिक चार मिर्जापुर और वाराणसी में तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। बलिया और भदोही में दो- दो लोगों की जान गई है।

वाराणसी में मिर्जामुराद क्षेत्र में दो किशोर प्रभात यादव (15) और लल्ला यादव (12) और बड़ागांव क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से मौत हो गई। मिर्जापुर में नंदनी (10), साधना (14), प्रिया देवी (38) और लीलावती देवी की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है। बलिया में राम भजन साह (80) और रमेश सिंह (40) तथा भदोही में शशि भूषण दुबे उर्फ साजन (45) और अंकित कुमार गौतम (15) की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अगले 6 दिनों का अनुमान

29 जून को मिनिमम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा समानता बादल छाए रहेंगे और भारी वर्षा होने की संभावना है।

30 जून को मिनिमम 20 डिग्री तापमान रहेगा और 30 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा। आमतौर पर बादल छाए रहेंगे कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।

1 जुलाई को मिनिमम 20 डिग्री और मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री रहेगा। एक या दो बार बारिश या गरज चमक के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

2 जुलाई को मिनिमम तापमान 23 डिग्री और मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

3 जुलाई को 24 डिग्री मिनिमम और 30 डिग्री मैक्सिमम तापमान रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

4 जुलाई को मिनिमम 24 डिग्री और मैक्सिमम 32 डिग्री तापमान रहेगा। बारिश या गरज चमक के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

पश्चिमी यूपी में 17. 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूर्वी यूपी में 16.6 बजे मिली मीटर बारिश बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई है। बीते मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल में जमकर बारिश हुई है। वाराणसी में अधिकतम आर्द्रता 66 और न्यूनतम 75 दर्ज की गई है। बाबतपुर मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक बनारस में 43 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। जाने-माने मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एसएन पांडे ने बताया कि अभी भी मानसून सोनभद्र के चुर्क क्षेत्र में रुका हुआ है।

यूपी के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच प्रदेश में के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि पीलीभीत, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर में बारिश होगी।

इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर नगर और देहात में बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं। जालौन, हमीरपुर, उन्नाव, हरदोई औए कन्नौज में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़