47 पाठकों ने अब तक पढा
चंद्रप्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
देवरिया । बनकटा थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा गौकशी करने वाली गाड़ियों को पकड़ा गया मौके पर गाड़ी का ड्राइवर भाग गया , जिसमें एक और व्यक्ति बैठा हुआ था जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे पुलिस प्रशासन द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया और जेल में डाल दिया गया।
थाना प्रभारी जी से पूछने पर पता चला कि गौ रक्षक संगठन के कुछ लोगों ने उन्हें इस बात से अवगत कराया था इसमें थाना प्रभारी संज्ञान लेते हुए चेकिंग किया जिसमें गौकशी गाड़ियां पकड़ी गई, 11गौमाता को गाड़ी से अनाथ गौ सेवा आश्रम परिवार में रिलीज किया गया, इसमें गौ रक्षकों को पता चलने के बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी जी का स्वागत किया गया।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 47