आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक। उदयपुर में हुए घटनाक्रम के बाद जहा राज्य सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं वही इसका क्रियान्वयन करते हुए अजमेर और बीकानेर संभाग में संभागीय आयुक्त द्वारा 28 जून रात्रि से 29 जून रात्रि तक नेटबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। अन्य संभाग से भी नेटबंदी के आदेश जारी होने की संभावना है ।
टोंक जिले में जिला प्रशासन ने उदयपुर में हुई घटना से संबंधित किसी भी प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि उनके द्वारा सभी पर सतत निगरानी की जा रही है । किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी आम जनों से अनुरोध है की शांति बनाए रखें और अफवाह पर ध्यान ना दें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."