दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
रसूलाबाद, (कानपुर देहात)। थाना क्षेत्र के बिरिया गढ़ेवा गांव में स्थित देशी शराब ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर शांत कराया।
बिरिया गढ़ेवा गांव में आबादी के बीच देशी शराब ठेका संचालित है। मंगलवार को दोपहर में 10-15 महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने गेट में ताला बंद कर दिया।इसकी सूचना पर थाना प्रभारी शिव ठाकुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गांव की पूनम,अंशू,सोनी आदि महिलाओं ने पुलिस को बताया कि रात में बाहरी लोग ठेके पर आकर नशेबाजी कर गाली गलौज करते हैं जिससे महिलाओं व युवतियों का घर में रहना मुश्किल हो रहा है। विरोध करने पर नशेबाज विवाद पर उतारू हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव से ठेका हटवाने की महिलाओं द्वारा दिया गया मांगपत्र उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."