Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 2:36 pm

देवरहा बाबा आश्रम पहुंची सनातन धर्म संत जागृति यात्रा

48 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। हरिद्वार से दो जून को भारत संत जागृति यात्रा आरम्भ हुए हैं जो लखनऊ ,अयोध्या होते हुए सरयू नदी के तट पर स्थित देवरहा बाबा आश्रम पहुंची जहां अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व मे सभी संतों को अंगवस्त्र दे व फूल मालाओं से लाद जोरदार स्वागत किया गया ।

इस दौरान आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास महराज ने भी आए हुए संतों को बाबा की विभूतियों के बार में बताते हुए गौ रक्षा का संदेश दिया। ये यात्रा हिन्दीभाषी के सभी धार्मिक मठ मन्दिर व आश्रम में होते हुए दक्षिण भारत पहुचेगी जहा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी भी भाग लेंगे।

ये यात्रा अपने अंतिम चरण में हरिद्वार मे संतों के दर्शन करेगी व पूरे देश में हुई संतों से हुई विचार विमर्श के बारे में जानकारी देगी।

स्वामी अमृतानंद जी अपने विचार रखते हुए कहा कि भेड भेडियों में सद्भावना नहीं हो सकता। सनातन के मानने वालों में एकता हो व उनका कल्याण हो सनातन धर्म व भारत राष्ट्र रक्षा के लिए पहल करनी होगी।  उन्होंने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या ऐसे ही घटती रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारत देश इस्लामिक देश बन जाएगा।  

राकेश सिंह ने कहा सनातन धर्म पर अभूतपूर्व संकट है। यह लड़ाई सिर्फ साधु-संतों की नहीं सभी हिंदू वर्ग के लोगों की है। उन्हें आगे आना होगा।

इस दौरान स्वामी अमृतानंद, कृष्णानंद, रामस्वरूप, सदानंद, यतेंद्र आनंद, प्रशाच कृष्णानंद गिरी, राकेश सिंह,ऋतुराज सिंह, हरिशंकर सिंह,रामू यादव पंकज मिश्रा, धनराज मिश्रा श्री नारायण मिश्र, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."