संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छेछरिहा बुज़ुर्ग में सी सी नाला निर्माण व विद्यालयों में कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं बरती गई है जिसके कारण विद्यालय में पानी भर जाने की आशंका है l
ग्राम पंचायत छेछरिहा बुज़ुर्ग में राधेश्याम के घर से पुलिया तक कराए गए सी सी नाला निर्माण कार्य की लागत लगभग 8.64 लाख रुपए है वहीं चुन्नू यादव के घर से राधेश्याम के घर तक बनाए गए सी सी नाला निर्माण कार्य की लागत लगभग 9 लाख रूपए है इस नाला निर्माण कार्य में लगभग 17.64 लाख रूपए खर्च किए गए हैं लेकिन नाला निर्माण कार्य में घोर धांधली देखने को मिली है जहां पर नाला निर्माण कार्य की ऊंचाई ज्यादा बढ़ा दी गई है जिसके कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अंदर पानी भर जाने की आशंका है वहीं दूसरी ओर नाला निर्माण में ज्यादातर क्रेशर डस्ट का उपयोग करके निर्माण कार्य कराया गया है।
वहीं विद्यालयों में सी सी इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराए गए हैं जिसमें सरकारी मानक को दरकिनार कर कार्य कराए गए हैं ।
ग्राम पंचायत में हुए सी नाला निर्माण कार्य व सी सी इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में जमकर कमीशन खोरी का खेल खेला गया है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ठेकेदार ने मनमाने तरीके से कार्य कराकर भुगतान करवाने का काम किया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब मामले को संज्ञान में लेते हुए सी सी नाला निर्माण कार्य व सी सी इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."