कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। सेना के जवान के घर के ठीक सामने नाली व खडंजा के निर्माण रोके जाने व गांव की गंदगी घर में भरने के मामले में उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी जताई है। हालांकि आयोग के सदस्य न्यायाधीश के पी सिंह से लखनऊ के डीएम व कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच करके 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल सेना की 14 डोगरा रेजीमेंट के जवान सिपाही रणधीर सिंह की तैनाती इन दिनों कारगिल में है। तहसील सरोजनी नगर के थाना बंथरा के बचान खेड़ा गांव में सिपाही रणधीर सिंह का घर है।
जवान रणधीर सिंह की पत्नी श्रीमती दीपिका ने समाचार दर्पण 24 को एक लिखित बयान में कहा है कि,
“मै दीपिका बचानखेडा की निवासी हूँ ।मेरे पति रणधीर सिंह डौगरा रेजीमेंट में सिपाही पद में तैनात है । मेरे घर में पिछले 6 महीने से नाली विवाद है जिसका निवारण 22/6/022 को राजस्व टीम एसडीएम, लेखापाल, ए डी ओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रधान व पुलिस बल के साथ मिलकर सड़क के दोनों किनारे नाली बनवाने का प्रस्ताव पारित हुआ जिससे हमारे परिवार को कोई परेशानी नहीं है । हमारे गाँव के दबंग, भूमाफिया, मनोज कुमार, ज्ञानेन्द्र, अजय, संदीप, प्रदीप ये सभी हमें जान से मारने की धमकी देते है और 24/6/022को जब राजस्व जांच करने आई थी उनके जाने के बाद इन्होंने हमलोगो के साथ दबंगो द्वारा मारपीट की। इतना ही नहीं हमारे घरवालों को इन दबंगो ने गाली गलौज के साथ मारपीट की जिससे हमारे घर में तीन लोग जख्मी हो गए रामकेश यादव, अनुराग यादव है। मनोज यादव व अन्य लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से लोगों ने हमारे खिलाफ थाने में फर्जी रिपोर्ट दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि हम उन्हें राशिफल दिखाकर धमकाते हैं।”
समाचार दर्पण 24 में कल दिनांक 26/06/2022 को प्रकाशित खबर के संदर्भ में दिपिका यादव ने कहा कि, मनोज लोगों ने पत्रकार को गलत सूचना देकर खबर निकलवाई जिसमें इन्होंने राजस्व टीम व पुलिस को गलत ठहराया गया है । ज्ञानेन्द्र सपा के नेता है अपने नेता होने का हमें रौब दिखाते है और ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है । ये हमें धमकी देते है कि पुलिस हमारे साथ है तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। हम कुछ भी कर सकते है।
फौजी रणधीर सिंह की पत्नी ने सार्वजनिक अपील की है कि हमारी समस्या काफी निराकरण किया जाए और हमारे पति बाहर रहते हैं उस हालत में का मेरे व हमारे परिवार को भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार दबंग लोग होंगे ।”
बताते चलें कि दबंगों ने प्रधान के पारित आदेश पर हो रहे सरकारी निर्माण को रुकवा दिया, जिस कारण घुटनों तक जमा गंदगी के बीच जवान के परिवार को शौचालय व अन्य कामों के लिए जाना पड़ता है।
जवान ने अपनी यूनिट के सीओ से भी डीएम को पत्र भेजा था। डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेश पर लेखपाल सहित राजस्व की टीम गई व बंथरा पुलिस को गांव के लिए नाली व खडंजा निर्माण कराने के निर्देश दिए। बंथरा पुलिस ने आरोपियों से मिलकर हिलाहवाली शुरू कर दी।
रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद भी यह सरकारी निर्माण शुरू नहीं हो सका।
ड्यूटी पर तैनात जवान ने समाचार दर्पण 24 को फोन पर आग्रह किया है कि उनकी समस्या का उचित समाधान सिर्फ प्रशासन ही करवा सकती। जवान ने पुलिस महकमे से भी आग्रह किया है कि उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेरी समस्या का निदान किया जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."