संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान का नेतृत्व एसआई सुमन कुमार शर्मा कर रहे थे। इस दौरान कई बाइक सवारों को रोक कर कांडी पुलिस द्वारा हेलमेट जांच किया गया। जो बाइक सवार हेलमेट नहीं पहना था, उससे हेलमेट मंगवा कर व हिदायत देकर ही बाइक छोड़ी गई।
इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर हेलमेट पहनो जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बाइक सवारों को हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि अगले बार से बिना हेलमेट पहने बाइक सवार दिखा तो नियम संगत कार्यवाई होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."