Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानाचार्य ने सारी मानवीय मर्यादा को ताक पर रखकर महिला शिक्षामित्र को चप्पलों से की पिटाई

32 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर प्रधानाचार्य ने मर्यादा सारी हदें को पार करते हुए महिला शिक्षामित्र को चप्पलों से पीट डाला।  बताया जा रहा है कि मामला खीरी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महंगूखेड़ा का है जहां पर प्रधानाचार्य अजीत वर्मा की महिला शिक्षामित्र से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा सुनी हो गई। इस दौरान अजीत वर्मा ने आपा खो दिया। और शिक्षा मित्र की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़िता शिक्षामित्र की माने तो अजीत वर्मा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने पर शोषण करते हैं। शुक्रवार को उपस्थिति पंजिका पर क्रॉस का निशान लगा दिया। विरोध करने पर बच्चों के सामने चप्पलों से पीटा। पीड़िता ने स्थानीय थाने में आरोपित प्रधानाचार्य अजीत वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  वहीं  प्रधानाचार्य का आरोप है कि महिला शिक्षामित्र ने उन पर हमला किया। जिसके बचाव में उनसे मारपीट हुई।  शिक्षामित्र विद्यालय समय से नहीं आती हैं। आती भी हैं तो हस्ताक्षर करके वापस चली जाती हैं। शनिवार को परिवार समेत आकर यहां पर मारपीट की। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लक्ष्मीकांत पांडे संज्ञान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।  मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़