संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपाइयों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि बीते गुरुवार को झारखण्ड सरकार द्वारा केसीसी ऋण के लिए सभी प्रखण्ड स्तर पर आवेदन फॉर्म जमा कराया गया। जबकि पूर्व में भी कई बार पंचायत व ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार का कैम्प व शिविर का आयोजन कराया गया था। कांडी प्रखण्ड से तकरीबन 2500 फॉर्म लिया गया था, जिसमें एक प्रतिशत भी लोगों को लाभ नहीं मिला। क्या यह जानकारी प्रखण्ड व जिले के अधिकारी पदाधिकारी या राज्य सरकार को नहीं मिलती है या कोई भी बैंक कर्मी इनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार किसानों व जनता को केवल ठगने का काम कर रही है। इसे दूसरे रूप में नौटंकी भी कहा जा सकता है। किसानों की पैसों को बर्बाद करने के लिए केसीसी के नाम पर फॉर्म मंगवा कर भरा जाता है। इस प्रकार का काम इसलिए किया जाता है कि गरीब तबके के लोग बड़े मुद्दे पर कभी जा न सकें। जबकि सभी लोग जानते हैं कि गरीबों के आवास निर्माण कार्य में बालू की जरूरत है। किसानों के कांडी प्रखण्ड में नदियां हैं। किसानों की खेतों में बालू है। इसके बावजूद भी गरीबों को मुफ्त में बालू नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए कि आवास तो केंद्रीय योजना है। यदि गरीबों को कुछ लाभ भी मिल रहा है तो यह केंद्रीय सरकार की देन है, जिससे लोगों की चेहरों पर मुस्कान आई है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने कहा कि पिछले कई बार केसीसी है लिए हजारों कृषकों को शिविर में बुलाकर आवेदन लिया गया। आवेदन जमा भी कराया गया, जिसका परिणाम केवल शून्य आया। एक भी किसान को केसीसी के तहत ऋण नहीं मिला। इसी प्रकार पेंशन शिविर लगाकर फ़ॉर्म भी गया, किन्तु जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन के मामले में भी परिणाम शून्य के बराबर ही है। इसलिए यहां की जनता निराश, हताश व राज्य सरकार के प्रति उदासीन है। किसानों के साथ राज्य सरकार केवल छलावा कर रही है व जनता को धोखा दे रही है। ऐसी निक्कमी राज्य सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। श्री दुबे ने कहा कि पूरे जिले के सभी प्रखंडों में किसानों को ठगा जा रहा है।
जबकि पूर्व सांसद प्रतिनिधि लखन प्रसाद ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे कर हेमंत सरकार सत्ते में आई थी। अब जो कर रही है वह जनता के सामने ही है। ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने की कोई जरूरत नहीं है। मौके पर कई भाजपाई उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."