Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 7:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की गई जान

53 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2 में उलाहना दिए जाने के कारण एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक ही पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

घटना बृहस्पतिवार के दिन करीब 12:00 बजे दिन की है ।घटना के विषय में बताया जा रहा है कि राजू चौहान उम्र 28 वर्ष पुत्र निर्भय चौहान कहीं खेत में कार्य कर रहा था कि कुछ दूरी पर घास काटने गई उसके पड़ोस की दो युवतियां कुछ युवकों के साथ बात कर रही थी जिसकी शिकायत राजू ने आकर उनके घर वालों से किया। उलाहना से गुस्साए युवतियों के घरवाले लाठी ,डंडा ,राड लेकर उलाहना देने वाले परिवार पर जानलेवा हमला कर दिए तथा दरवाजे पर रखी बाइक को भी तोड़ दिया ।उनके हमले से उमेश चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष उर्फ छांगुर, राजू चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष ,चंपा उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र /पुत्री गण निर्भय चौहान बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उमेश चौहान उर्फ छांगुर को डॉक्टर ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया । बीएचयू में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार- शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे उमेश चौहान की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को लेकर मनियर थाने पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ था। बताया जा रह है कि करीब 1 वर्ष पूर्व भी मृतक युवक की मां राबड़ी देवी को भी लोग मारे पीटे थे जिनकी 4 माह बाद चोट के कारण मौत हो गई थी ।

इस संदर्भ में मनियर एसएचओ कमलेश कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा तहरीर लिखा जा रहा है ।उसके बाद एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। इलाज के कारण ये लोग व्यस्त थे जिसके कारण तहरीर नहीं दिए थे। दो तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़