कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ : राजस्व विभाग के लेखपालो व कानूनगो की मनमानी के कारण रसूखदार लोगो से सांठगांठ करके सरकारी भूमि अधिग्रहण दबंगों व प्रॉपर्टी डीलरों के हवाले तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र में मोटी रकम वसूल कर बेचने का कार्य किया जा रहा है।
ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत माती के रहने वाले पीड़ित विशंभर दयाल पुत्र स्वर्गीय महावीर निवासी ग्राम बलवंत खेड़ा मजरा माती परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर जनपद लखनऊ के अनुसार बताया गया कि गांव के रहने वाले बलवंत खेड़ा के निवासी दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने राजस्व विभाग की सरकारी भूमि पर सरकारी अधिकारियों से सांठगांठ करके सजीवन लाल यादव, पुत्ती लाल यादव, हरिश्चंद्र यादव, अशोक यादव, राम नरेश यादव पुत्र श्री जगन्नाथ यादव ग्राम में ही बिजनौर माटी रोड के किनारे स्थित तालाब खसरा नंबर 115 रकवा 5 विश्वा व खसरा नंबर 54 रकवा 4 बिस्वा खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जा करके मकान का निर्माण कर रखा है। ये लोग ग्राम माती में विगत कई वर्षों से खाद्यान्न वितरण व कोटेदार की हैसियत से अपने रसूख के बल पर राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ करके सरकारी भूमि पर अवैध काबिज हैं, जिसकी शिकायत पीड़ित विशंभर यादव के द्वारा सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर 2002 में ज्ञापन देते हुए उप जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए सजीवन लाल यादव आदि के ऊपर 12 2 बी उत्तर प्रदेश ज0वि0अधि0 की कारवाही हुई थी, जिसमें जुर्माना व बेदखल करने का उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर के द्वारा आदेश हो गया था, किंतु राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो के इशारे पर अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया। क्योंकि क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा विपक्षीगणों से मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में लगा हुआ है।
प्रार्थी विशंभर दयाल यादव उक्त प्रकरण में पूर्व से ही सैकड़ों बार तहसील दिवस में उप जिला अधिकारी सरोजिनी नगर से लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय योगी आदित्यनाथ से लेकर जिलाधिकारी महोदय तक न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन उक्त प्रकरण में राजस्व विभाग के तालाबों में मिट्टी डालकर दबंग सजीवन लाल यादव कोटेदार व उनके पांच भाइयों ने मिट्टी डालकर तालाब को पटवा ने का काम किया है, जिससे ग्राम वासियों को हो रही पानी निकासी की समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।
इस प्रकरण को लेकर उप जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 29 अप्रैल को अवैध रूप से किए गए सरकारी तालाबों पर कब्जे को लेकर गिराने का आदेश देते हुए अपने पत्रांक संख्या 2580 में एचडी एसडीएम 2022 को राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से अंकिता पांडेय क्षेत्रीय सहायक नि0 चंद्रशेखर लेखपाल व सर्वजीत यादव लेखपाल तथा अभिषेक यादव लेखपाल को निर्देशित करते हुए उक्त प्रकरण में कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था। जिसमें एक छाया प्रति संबंधित थाना कृष्णा नगर लखनऊ को सख्त निर्देश के अनुसार दिनांक 27 मार्च 2022 को आवश्यक पुलिस बल स्थल पर शांति व्यवस्था हेतु कराने के लिए अवगत कराया गया था। लेकिन आज दिनांक 23 2022 को राजस्व विभाग की टीम ग्राम पंचायत माती मजरा बलवंत खेड़ा में दबंग प्रवृत्ति के अवैध किए गए राजस्व विभाग के तालाबों पर किए गए नवनिर्मित निर्माण को गिराने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा गिराए जाने हेतु टीम गठित की गई थी, जिसमें पीड़ित विशंभर दयाल सरोजनी नगर तहसील परिसर में मौजूद होने के बावजूद सरकारी अधिकारियों को दबंग भू माफिया कोटेदार मौके पर पहुंचकर कानूनगो से लेकर लेखपाल को मोटी रकम देकर उक्त कार्रवाई को टाल दिया गया। सरोजिनी नगर तहसील में भ्रष्टाचार मैं लिफ्ट राजस्व विभाग के अधिकारियों की कहानी किसी से छुपी नहीं है।
उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार के अधिकारी खुलेआम लूटने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व लेखपालों के द्वारा उप जिलाधिकारी के निर्देश का पालन ना किया जाए तो आम जनता का क्या हाल होगा ?
उक्त घटनाक्रम के बारे में पत्रकारों द्वारा उप जिला अधिकारी सरोजिनी नगर से वार्ता करते हुए पूछा गया तो उप जिला अधिकारी महोदय से पूछा गया की राजस्व विभाग की टीम सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए नहीं जा रही है तो वर्तमान में उप जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कानूनगो से बात करके आपको जवाब दिया जाएगा। सरकार के अधिकारी अपनी ही भूमि बचाने में नाकाम हैं तो आम जनमानस की रक्षा क्या करेंगे ?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."