दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
पीलीभीत: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस लाइन पहुंचकर जहर खा लिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन एसपी स्कॉट की गाड़ी से पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते पीड़िता ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बीते दिनों पूरनपुर निवासी अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी। मामले में न्यायालय की तरफ से भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया जा गया था। हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसको लेकर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची। वहां उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होते ही पीलीभीत एसपी दिनेश पी। भी जिला अस्पताल पहुंचे। मामले में एसपी दिनेश पी. ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जा चुका है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."