Explore

Search

November 2, 2024 1:57 am

“लोग प्यार में फंसाकर कुत्तों से भी घटिया मौत देते हैं”, यह लिखकर खुद को युवती ने आग के हवाले कर दिया, पढ़िए प्यार के इस खौफनाक अंत की सच्ची कहानी

3 Views

सावित्री ओझा की रिपोर्ट 

बांसवाड़ा। पटवारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। युवती REET की तैयारी कर रही थी। आत्मदाह से पहले युवती ने वॉट्सऐप पर 10 से ज्यादा स्टेटस शेयर किए। लिखा- मेरी बहनों किसी से प्यार मत करना। काेई किसी से प्यार नहीं करता, मतलबी होते हैं। प्यार में फंसाकर कुत्तों से भी घटिया मौत देते हैं। थूकती हूं ऐसे प्यार पर आज। मामला बांसवाड़ा के आनंदपुरी इलाके का बुधवार रात 9 बजे का है।

दरअसल, 27 साल की टीना हीरात डूंगरपुर के झौंथरी तहसील के गोरादा गांव की रहने वाली थी। वह तीन साल से चांदरवाड़ा में कार्यरत पटवारी मनोज खराड़ी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों एक ही गांव के होने की वजह से एक-दूसरे को जानते भी थे।

बताया जा रहा है कि दोनों पहले छाजा गांव में रहते थे, लेकिन पिछले एक-डेढ़ महीने पहले से पटवारी ने टीना का साथ छोड़ दिया था। उसे बुधवार को पता लगा कि पटवारी आनंदपुरी थाने के कटारो का तालाब गांव में है तो टीना भी वहां पहुंच गई।

यहां पटवारी मनोज को कई कॉल और मैसेज किए, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद उसने गांव में ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। टीना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। लाेग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग काफी ज्यादा थी और टीना दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद सरपंच हवजी मालवीया ने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव बुरी तरह जल चुका था।

आनंदपुरी थानाधिकारी ने बताया कि मौके की तलाशी में पुलिस काे दाे मोबाइल और जली हुई बोतल के अवशेष मिले। मोबाइल की मदद से पुलिस ने युवती की पहचान कर परिजनों काे खबर दी। मामले की गंभीरता काे देखते हुए रात काे ही SP राजेश मीणा माैके पर पहुंचे। इसके बाद में शव काे मोर्चरी में रखवाया।

थाना प्रभारी दिलीपसिंह चारण ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि टीना आरोपी मनोज को शराब छोड़ने की बात कहती थी, लेकिन वारदात की रात को क्या हुआ। अभी ये जांच का विषय है। कानूनी तौर पर टीना और मनोज दोनों कुंवारे हैं।

मरने से पहले टीना ने मोबाइल पर 10 स्टेटस लगाए, जिसमें उसने पटवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए। घटना के बाद से पटवारी मनोज फरार है। टीना के पिता ने मनोज पर बेटी की हत्या करने का शक जताया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में केस दर्ज कर मनोज की तलाश शुरू कर दी है।

टीना के पिता शिवलाल का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। बीएड की हुई टीना घर से REET कोचिंग की बात कहकर निकली थी। टीना के पास मनोज का मोबाइल होना। आत्मदाह के बावजूद सिर के बालों का नहीं जलना।

सुसाइड के बावजूद खुद को बचाने के लिए युवती का प्रयास नहीं करना। ऐसी खामियां सुसाइड को लेकर सवाल खड़ा कर रही हैं। हालांकि, पुलिस अब तक इसे सुसाइड ही मान रही है।

मारपीट कर पैर ताेड़ दिया था

आरोपी मनोज खराड़ी वारदात से पहले छाजा गांव में किराए के मकान में रहता था। बीती 4 जून को टीना की दादी की मौत हो गई थी। वह डूंगरपुर उसके घर गई थी। पीछे से मनोज ने छाजा में किराए का मकान खाली कर दिया था।

पुलिस कयास लगा रही है कि दोनों के बीच बिगड़े हुए रिश्तों को देखते हुए मकान मालिक ने मकान खाली करा दिया होगा। मनोज वहां से कहां गया। वह डूंगरपुर से लौटी टीना से मिला या नहीं। अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। पुलिस जांच कर रही है।

हालांकि, टीना ने उसके स्टेटस पर लिखा है कि वह बहुत पहले ही मनोज का घर छोड़ना चाहती थी, लेकिन मनोज ने मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया था। इस कारण वह उससे जिंदगी की भीख मांग रही थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."