Explore

Search

November 1, 2024 10:54 pm

अरहर की दाल और रोटी में आखिर ऐसा क्या था कि खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान ?

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

कन्नौज । सोमवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई। परिवार में करीब 12 लोग बताए जा रहे है, जिसमें मां, बेटे सहित तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी सहित अधिकारी गांव पहुंच गए। तीनों मृतक दलित समाज के बताए जा रहे है। हालांकि, मौत का कारण पहली नजर में फूड प्वाइजनिंग माना जा रहा है, लेकिन उसमें भी संदिग्ध मामला बताया जा रहा है। तीनों ने अरहर की दाल और रोटी खाई थी।

प्रशासन ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जलालाबाद के अटारा गांव के अफसर की तबीयत रात खाना खाने के बाद बिगड़ गई। 24 घंटे के अंदर एक-एक कर तीन मौतें हुईं। सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव के हैं मृतक 52 वर्षीय सर्वेश, 90 वर्षीय शांति देवी और 1.5 वर्षीय शिल्पी। प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए दी आर्थिक सहायता। मौत का कारण जानने के लिये तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शाम को करीब साढ़े 6 बजे डीएम साहब को खबर मिली की अटारा निस्फ गांव में तीन मौतें हुई हैं। तो उसी को लेकर मैं‚ डीएम और एसपी तीनों ने गांव का दौरा किया। जब हम लोग पहुंचे तो तीनों डेड बॉडी वहां पर रखी हुई थी। परिवार वालों ने कहा कि हम लोग परिवार में 12 लोग हैं। सभी ने खाना खाया किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। सिर्फ जो 52 साल के व्यक्ति थे उनके पेट में बहुत दर्द हुआ। डॉक्टर को दिखाने ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

घर के एक बच्चे को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। उसको मेडिकल कॉलेज में दिखाने गये तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 90 साल की वृद्ध महिला थी। वह बहुत कमजोर थी। उसकी भी उल्टी-दस्त की वजह से मौत हो गई। लेकिन घर में कोई यह बताने को तैयार नहीं कि बासी खाना था। उन्होंने कहा कि ताजा खाना था, बाकि सभी लोग स्वस्थ हैं। कुल 12 लोग परिवार लोग हैं।

मृतकों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही सही पता चल पाएगा कि मौत का क्या कारण रहा है। क्योंकि अभी यह नहीं पता चला कि बाकी सभी लोग सही है। इनको कोई दिक्कत नहीं है न ही उल्टी है दस्त की शिकायत है। और न ही दर्द है पेट में हालांकि इनका संभव नही है कि फूड प्वाइजनिंग है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."