समाचार दर्पण टीम रिपोर्ट
“समाचार दर्पण 24” के वरिष्ठ संस्थापक सहयोगी एवं कार्यकारी संपादक श्री मोहन द्विवेदी की बहन प्रतिमा की शादी आदर्श पांडे के साथ 8 जून 2022 को “जीएम एकेडमी” सलेमपुर देवरिया के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह में वरपक्ष के सैकड़ों लोगों के अतिरिक्त कन्यापक्ष के भी सैकड़ों लोगों ने वर बधू को मंगलकामनाएं देने हेतु अपनी यादगार उपस्थिति दर्ज कराई।
कन्या पक्ष से विजय कुमार द्विवेदी, कृष्ण मुरारी द्विवेदी, गोविंद बिहारी द्विवेदी, अवध बिहारी द्विवेदी, रामजीत द्विवेदी, नागेंद्र द्विवेदी, अजय द्विवेदी, उमाशंकर द्विवेदी, अभिनंदन द्विवेदी, कुंज बिहारी द्विवेदी, बहुत सारे लोग उपस्थित थे। विशेष रूप से जीएम एकेडमी के डायरेक्टर डॉ श्री प्रकाश मिश्र और प्रिंसिपल डॉ सम्भावना मिश्र भी पूरे समारोह के दौरान आगंतुकों के स्वागत सत्कार में लगे रहे।
वर पक्ष से मुकेश पाण्डेय, पंकज, आकाश, धर्मेश, प्रशांत, शशिकांत, अंकित, अभिषेक, दिपेश, हार्दिक रुद्र, देवतामुनि पांडेय के अलावा सुभाष चन्द्र पाण्डेय, केशव पांडेय, लल्लन पांडेय, सुमन जी पंडेय और अन्य सैकड़ों लोगों की महिमान्वित उपस्थिति दर्ज कराई गई।
आज दिनांक 20 जून 2022 को राकेश तिवारी जिला क्राइम ब्यूरो चीफ, समाचार दर्पण 24 देवरिया के संयोजन में नवविवाहित वर बधू को शुभकामना और आशीर्वाद देने के लिए आनलाइन व्यवस्था किया गया।
हम बताना चाहेंगे कि इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन इसलिए विलंब से हुआ कि समाचार दर्पण 24 के सभी सदस्यों की एक साथ आनलाइन उपस्थिति की प्रतीक्षा की जाती रही। हालांकि आज भी सभी लोग उपस्थित नहीं हो पाए फिर भी अधिकांश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम संचालन टीम हेड दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने किया। प्रधान संपादक अनिल अनूप ने शादी समारोह में अपनी सदेह उपस्थित न होने का मलाल जताते हुए कहा कि, “मुझे अजीवन इस समारोह में नहीं शामिल होने का आघात लगा रहेगा। अनपेक्षित रुप से मैं जाते जाते रुक गया इसके लिए मैं सपरिवार अंतरात्मा से श्री द्विवेदी परिवार से क्षमायाचना करता हूं। बेटी ‘प्रतिमा’ को भगवान सदा सुहागन रखें और परमात्मा उसके वैवाहिक जीवन को हमेशा खुश रखे। प्रतिमा के नये साथी ‘आदर्श’ अपने जीवन में ‘प्रतिमा’ के आत्मसम्मान का हमेशा ख्याल रखें और आप अपने जीवन के मूलभूत आदर्शों का शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए खुशहाल रहें, ऐसी हमारी प्रार्थना है।”
राकेश तिवारी और दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। यहां यह बताना जरूरी है कि राकेश तिवारी इस समारोह में अकेले समाचार दर्पण 24 परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए सदेह उपस्थित थे।
समाचार दर्पण 24 परिवार के अन्य सदस्यों में चुन्नीलाल प्रधान, करनैलगंज गोंडा, नौशाद अली, बलरामपुर, अब्दुल मोबीन सिद्दीकी, बलरामपुर, जावेद अंसारी, लखनऊ, सैय्यद जीशान मेंहदी, लखनऊ कमलेश कुमार चौधरी, लखनऊ कंचन सिंह, लखनऊ, परवेज़ अंसारी, दिल्ली, टिक्कू आपचे, मुंबई, संजय सिंह, नासिक, कुमार संजय, भुज गुजरात, पुनीत नौटियाल, इंदौर, राधेश्याम पुरवैया, ग्वालियर, हरजिंदर सिंह, भोपाल, महिंदर सिंह, जयपुर, सीमा परिहार, भोपाल, कुसुम पंडित, खरगोन, संजय सिंह राणा, चित्रकूट, राजा कुमार साह, मोतिहारी बिहार, गोपीनाथ झा, मुजफ्फरपुर बिहार, ओमप्रकाश पाण्डेय, बलिया, जगदंबा उपाध्याय, आजमगढ़, गौरव सोलंकी, सूरत, राकेश सूद, चंडीगढ़, विकास कुमार, लुधियाना, अरमान अली, जम्मू, सीता देवी, नोएडा, सुशील कुमार सिंह, गोंडा, संतोष कुमार सोनी, बांदा, विरेन्द्र कुमार खत्री, औरंगाबाद बिहार, विरेन्द्र हरखानी, जोधपुर, अनिल कुमार, भोपालगढ़, जोधपुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जोधपुर, विवेक चौबे, गढ़वा, झारखंड, मुरारी पासवान, गढ़वा, झारखंड, पवन शंखधार, कटक, लीला मजूमदार, नागपुर, इरफान खान, मुंबई, अलभ्य अनूप, गोवा, राजू यादव, समस्तीपुर बिहार, छगन लाल, नर्मदापुरम, होशंगाबाद, महिपाल मदेरणा, बुरहानपुर, गुंजन परिहार, भिंड, घनेश्वर ओझा, पटना, प्रशांत झा, दानापुर पटना, कृष्ण मोहन, मुजफ्फरपुर, केवल कृष्ण पनगोत्रा, कठुआ जम्मू और विशेष सहयोगी अर्जुन नागपाल ने नवविवाहित जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी।
समाचार दर्पण 24 परिवार की ओर से आनलाइन और आफलाइन बधाइयां देने वाले समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए मोहन द्विवेदी ने कहा कि, यह समाचार दर्पण 24 परिवार की एकजुटता और आपसी सौहार्द का अद्भुत नमूना पेश किया गया है।
सभी सहयोगियों को ऐसे ही एकसूत्र में बंधे रहकर परिवार की शक्ति और पारिवारिक माहौल सुंदर बनाते रहने की अपील करते हुए टीम हेड दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने अपनी चार धाम यात्रा के कारण विवाह समारोह में अनुपस्थिति रहने हेतु द्विवेदी परिवार से क्षमायाचना की।
अंत में संस्थान के संपादक महोदय ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."