Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 7:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मझौली से नवलपुर के बीच छोटी गंडक नदी पर पीपे के पान्टून सेतु का हुआ लोकार्पण

39 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के मझौली से नवलपुर के बीच छोटी गण्डक नदी पर पीपे के पान्टून सेतु के निर्माण कार्य का लोकार्पण राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के द्वारा किया गया।

उन्होंने मझौलीराज नदी के किनारे छठ स्थान पर शिलान्यास एवं भूमि पूजन का कार्य किया तथा नवलपुर में नदी के किनारे फीता काटा।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि यहाँ के लोगो की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है। पुल बनने के बाद अन्य विकास कार्यो की सम्भावनायें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बहुत तेजी से विकास कार्य कर रही है। जनता ने जिन उम्मीदों को लेकर देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है, भाजपा सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रही है। उन्होंने कहा कि पुल एवं सड़कें विकास का आधार होती हैं। सड़कों और पुलों से न केवल आवागमन की सुविधा उपलब्ध होती है, बल्कि विपणन सेवाओं को भी और अच्छा माहौल मिलता है। किसान व छोटे व्यापारी अपना माल बाजार में आसानी से ले जाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश में पुलों और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

सांसद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि पुल बनने से क्षेत्रीय लोगो को काफी लाभ होगा। प्रदेश और देश मे विकास का कार्य निरन्तर जारी है।

उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजय दुबे, कन्हैया लाल जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, बृजेश धर दुबे, हाकिम सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, अमरनाथ सिंह, अवधेश यादव, लल्लन सिंह, राजेश कुशवाहा, मुरली जायसवाल, अमित सिंह, गिरिजेश मिश्र, अनुपम चतुर्वेदी, आशीष मिश्र, ऋषि गुप्ता, अवधेश गोंड़, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रत्नेश मिश्र, गीता देवी आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़