Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 4:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक हफ्ता बीत गया और बारह वर्षीय “जीशान” अभी तक नहीं मिला, पुलिस भी नहीं खोज पाई

24 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी रिपोर्ट

बलरामपुर – जनपद के तहसील तुलसीपुर निवासी गिरधर डीह मन कौरा काशीराम पो0 भगवानपुर थाना तुलसीपुर से 3/6/2022 को जीशान अली पुत्र नबी अली नि0 ग्राम दोपहर 3,बजे घर से गाव के बाहर खेलने के लिए निकला था लापता हो गया।

शाम होने के बाद जब घर वापस नहीं आया तो घर वाले ढूंढने के लिए निकले काफी ढूंढने पर जब लड़का नहीं मिला तो घर वालो ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देकर मदद को गुहार लगाई है।

गायब लड़के का हुलिया कुछ इस प्रकार है इकहरा मजबूत जिस्म रग गेहुआ चेहरा गोल बाल काले व छोटे है। आख कान नाक सामान्य कद करीब 3.फुट 6 इंच लगभग से कमज़ोर है और आवाज साफ नहीं है। काले रग का लोवर सफेद रंग का शर्ट नीचे पीले रंग का टी शर्ट पैर में हवाई चप्पल पहने हुए हैं। घर वालो ने phone- 9005975992 जिनका नाम नबी अली दुसरा मोबाईल नम्बर 7880558669 है जिनका नाम महताब है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़