कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। जेष्ठ माह के आखिरी पांचवें बड़े मंगल के दिन मंदिरों में भक्तों की बड़ी भीड़ रही। केसरी नंदन को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त हनुमान चालीसा सुंदरकांड बजरंग बाण का पाठ जगह-जगह भंडारे लगाए गए। जेष्ठ मां के आखरी पांचवे बड़े मंगल पर लखनऊ के 700 के करीब चौराहों और मोहल्ले और स्थानों पर भंडारे और पूजन का आयोजन किया गया।
देखिए इन तस्वीरों में लखनऊ का बड़ा मंगल
ये तस्वीर लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की है। यहां एक निजी कंपनी ने भंडारे का आयोजन किया है।
हनुमान सेतु : हनुमान सेतु मंदिर में बड़े मंगल पर सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुले भक्तों को प्रसाद में लड्डू बांट आ गया। बड़े मंगल के आखिरी दिन हनुमान सेतु भक्तों भीड़ उमड़ी रही।
अमीनाबाद हनुमान मंदिर : अमीनाबाद हनुमान मंदिर बड़े मंगल पर 101 किलो बेसन के लड्डू का भोग लगा। चांदी के वर्क से सिंगार किया गया। 11:30 बजे सब्जी पूरी हलवा चना भूमि और भोग लगाकर भंडारा शुरू हुआ।
पातालपुरी मंदिर : पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान जी पातालपुरी मंदिर में सुबह सिंदूर से चोला चढ़ाया गया सुबह 10:00 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."