ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
सिकंदरपुर, बलिया। कस्बा के मिल्की मुहल्ला में मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अधिकांश दुकानदारों ने प्रशासन का बुलडोजर देख अतिक्रमण हटा लिया। यह कार्रवाई करीब 6 घंटे तक चलती रही।
बता दें कि कस्बा के बलिया रोड, बेल्थरा रोड, मनियर रोड, बालूपुर रोड, बस स्टेशन चौराहा, बाजार रोड, फुटपाथ पर पटरी ठेले वाले दुकानदारों का कब्जा हो गया था। दुकानदार दूकानों के आगे सिमेंटेड चबूतरा बनाकर अतिक्रमण फैला रखे थे, जिसके चलते सड़क संकरी हो गई गई थी और आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक और अधिशासी अधिकारी अरुण यादव, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के मौजूदगी में बुलडोजर चला। एसडीएम प्रसांत नायक ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी दशा में सड़क के फुटपाथ पर नहीं रहने दिया जाएगा। जो दुकानदार मनमानी करेंगे तथा पुनः अतिक्रमण फैलाने का प्रयास करेंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."