ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गोंड ने धरना को दिया समर्थन बलिया में धरना के 28 वां दिन भी जारी रहा ।
बताते चलें कि अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का जाति प्रमाण को लेकर धरना का 28 वां दिन भी धरना जारी रहा जिसके क्रम में डॉ संजय गोंड भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समर्थन दिया गया एवं आश्वासन भी दिया गया कि आप लोगों की मांग उचित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हुई है। वार्ता के क्रम में आज जिलाधिकारी बलिया से शाम 5:00 बजे जाति प्रमाण पत्र हेतु वार्ता होगी।
डॉ संजय गोंड द्वारा यह बताया गया कि मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में डाली गई है कि बलिया सहित पूर्वांचल के समस्त जनपदों में गोंड जनजाति की संख्या लाखों में है, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजना का लाभ तहसील के तहसीलदार और लेखपालों की हठ धर्माता के कारण नहीं जारी करना अनुसूचित जनजातियों के साथ सरासर धोखा है। सरकार की मंशा के अनुरूप शासनादेश का आदर करते हुए तत्काल प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
धरना में शामिल हरिहर प्रसाद गोंड, रघुनाथ जी गोंड, सुरेश गोंड, गुलाब गोंड, हीरालाल, श्रीकान्त, मुन जी गोंड, तारकेश्वर, भरत, सुरेंद्र, नीरज, राजेश कुमार, मन्नू, दीपक, पिन्टू गोंड भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति बलिया जिला नगर अध्यक्ष, राजीव शाह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति बलिया नगर उपाध्यक्ष, मुनजी गोंड भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति बलिया जिला अध्यक्ष आदि गोंड समाज के लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."