सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बस्ती। बालिग व सजातीय होने के बावजूद घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक ने दम तोड़ दिया जबकि युवती को जिला अस्पताल से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी है।
सोनहा थाना क्षेत्र के दो पड़ोसी गांवों के रहने वाले बालिग व सजातीय युवक-युवती के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुंबई में पेंटिंग का काम करने वाला युवक दो जून को गांव आया था। दोनों ने अपने परिजनों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मना कर दिया। आहत प्रेमी युगल ने रविवार की रात गांव के बाहर बागीचे में बैठकर एक साथ मौत को गला लगाने की ठान ली।
नमकीन और कोल्ड ड्रिंक के साथ दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने मोबाइल से अपने एक दोस्त को आडियो मैसेज भेजकर स्वेच्छा से जान देने व परिजनों को कोई दोष नहीं देने अथवा उन्हें परेशान नहीं करने की बात कही। युवक के दोस्त ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी तो सभी उसे खोजने निकल पड़े।
बागीचे में दोनों को तड़पता देख घरवाले इलाज के लिए पहले एक स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां से सीएचसी बेवा, सिद्धार्थनगर और फिर जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन परिजन गोरखपुर ले जाने की बजाय उसे घर ले जाए। पता चला कि अत्याधिक उल्टी होने के चलते उसकी हालत खतरे के बाहर है। हाईस्कूल पास करने के बाद वह घर पर ही रह रही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."