Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

…तो इसलिए यह लड़की हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ गई थी और ऐसे उसे उतारा गया

20 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा,  घर वालों से नाराज किशोरी घर के बगल स्थित बिजली के टावर पर चढ़ गई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद उसे नीचे उतारा जा सका। चर्चा है कि मोबाइल फोन न मिलने से वह नाराज थी। हालांकि पुलिस व घर वाले इसकी पुष्टि नहीं कर रहे।

चकपान हरिहरपुर निवासी एक श्रमिक की 14 वर्षीय बेटी किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज हो गई। इसके बाद वह घर से कुछ दूर स्थित हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। इसकी सूचना घर व गांव वालों ने पुलिस व बिजली विभाग को दी। बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई।

थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने कहा कि मजदूरी करने गए किशोरी के पिता को बुलाया गया। किशोरी की माता-पिता के साथ उसकी सहेली व गांव वाले उसे उतारने का प्रयास करने लगे। पुलिस भी उसे टावर से उतारने के लिए प्रयास करती रही। थानाध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही किशोरी को कोई उतारने के लिए टावर की ओर बढ़ता वह टावर से कूदने का प्रयास करने लगती।

एसओ ने कहा कि किशोरी को मोबाइल फोन, कपड़ा दिलाने की बात कही गई। इतना ही नहीं उसे क्या चाहिए इसकी भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन, वह कुछ बोलने को तैयार नहीं रही। टावर के नीचे जाल बिछाया गया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद किशोरी टावर से नीचे उतरी।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर वालों के साथ घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी। किशोरी दो भाइयों में बड़ी है। वहीं गांव में चर्चा रही कि मोबाइल न दिए जाने से वह नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़