कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव। उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने शायराना अंदाज में बलवाइयों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को कानून की ताकत का मैसेज देने की कोशिश करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर का कानपुर हिंसा को लेकर एक वीडियो भी सामाने आया था।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर इंस्पेक्टर का एक और नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे। पकड़ कर जेल भी जाओगे’। धर्मराज उपाध्याय ने दंगाइयों, बलवाइयों, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि अमन चैन के दुश्मन सुन लो छोड़ बुराई नेकी चुन लो, नेक देश में तुम नफरत का राग जो गाओगे, तो दर-दर ठोकर खाओगे.. पकड़ कर जेल भी जाओगे।
मानवता का ज्ञान नहीं है, पशु है वो इंसान नहीं है…
इसके साथ ही इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय वीडियो में शायराना अंदाज में कहते हैं— मानवता का ज्ञान नहीं है, पशु है वो इंसान नहीं है, शांत देश को तुम कुचक्र से यदि सुलगाओगे, तो दर-दर ठोकर खाओगे.. पकड़ कर जेल भी जाओगे। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की ताकत का अहसास कराते हुए दंगाइयों, बलवाइयों पर तंज कसते हुए कहा कि कहां निशाना कहां नजर है, पुलिस को इसकी खूब खबर है। छद्म रूप धर करके भी यदि आग लगाओगे, तो दर-दर ठोकर खाओगे.. पकड़ कर जेल भी जाओगे।
आपको बता दें की इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने अपने 2 मिनट 7 सेकेंड के इस वीडियो में शायरना अंदाज में उपद्रवियों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। इसके पहले भी उनके वीडियो वायरल होते रहे हैं। वह शायराना अंदाज के लिए मशहूर हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."