Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

48 घण्टों के भीतर एसओजी देवरिया व थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया अनावरण

20 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेरो में किराये के मकान पर रह रहे आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक राम पुकार गोड पुत्र मिठाई लाल गोड नि० मोहाब थाना बरहज जनपद देवरिया जो ग्राम चेरो चौहारे पर करीब चार वर्षो से आरकेस्ट्रा ग्रुप का संचालन का कार्य करता था, दिनांक 10/11.06.22 की रात्रि मे मकान के छत पर सोते समय धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी और शव को देवरहवा बाबा हाल्ट स्टेशन के रेल पटरी के पास झाड़ियों में फेककर पत्तियों से छिपा दिया गया था।

उक्त सम्बन्ध मे मृतक के भाई अनिल गोड़ पुत्र मिठाई लाल गोड सा० मोहाब थाना बरहज जिला देवरिया द्वारा दिये गये तहरीर पर दिनांक 12.06.22 को थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 122/ 2022 धारा 302/201 आई०पी०सी० व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम मारकण्डेय पाण्डेय उर्फ राहुल पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय सा० तालडीहा पोस्ट बालेपुर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया व कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण एवं •अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 13.06.2022 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी एसओजी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर नवीन मिश्रा मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामपुर बुजुर्ग के पास से मुकदमा से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 1. राहुल उर्फ मारकण्डेय पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष तथा प्रकाश में आए अभियुक्त 2. चन्दन प्रसाद पुत्र खुशी प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष साकिनान ताल डीहा पो० बालेपुर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एच०एफ डिलक्स वाहन संख्या UP 52 AS 8575 के गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक राम पुकार के आर्केस्ट्रा मे काम करने वाली डांसर पिंकी गिरी पुत्री निताई गिरी नि० गोराई थाना सोनारपुर जिला सियालदह पश्चिम बंगाल उनके आर्केस्ट्रा में 4-5 साल से काम करती थी इसी दौरान आर्केस्ट्रा मे सट्टा बुक कराने व पार्टी को ले जाने ले आने के दौरान राहुल उर्फ मारकण्डे पुत्र राजन पाण्डेय तालडीहा पो० बालेपुर थाना खुखुन्दू से इनकी घनिष्ठता हो गयी जब कभी आर्केस्ट्रा संचालक डांसर पिंकी गिरी को किसी बात के लिए डांटता या मारता पीटता था तो मारकण्डे पाण्डेय को बुरा लगता था। इसी बात से नाराज होकर राहुल उर्फ मारकण्डे पाण्डेय अपने दोस्त चन्दन प्रसाद के साथ मिलकर दिनांक 10/11.06.22 की रात में पिछे से छत पर चढ कर धार दार हथियार बांका से छत पर सो रहे आर्केस्ट्रा मालिक राम पुकार को चेहरे व अन्य जगहों पर मार कर हत्या कर उसका मोबाइल अपने पास रख लिया था तथा शव को नीचे लाकर खून साफ कर मोटर साइकिल पर आगे चन्दन चला रहा था तथा राहुल उर्फ मारकण्डे पाण्डेय बीच मे शव को लादकर देवरहा बाबा ढाले के पास ले जाकर छिपा दिया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम करौता से माठापार जाने वाले मार्ग पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में से घटना में प्रयुक्त 01 अदद फरसा मय बेट (आलाकत्ल) तथा एक अदद कम्बल खून से सना (जिसमे शव को लपेटकर घर से रेलवे ढाले तक ले जाया गया) बरामद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा बरामद घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़