25 पाठकों ने अब तक पढा
विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर, नागौरी गेट चौराहे पर आज चंद्र प्रकाश टाइगर के नेतृत्व मे नागौरी गेट स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर सर्किल पर लोगो द्वारा डाले गये चुग्गे के कारण चौराहे का सौंदर्य करण बिगड़ रहा था, उसकी साफ सफाई कि जिसमे समाज सेवी विनोद गुजराती, उनकी धर्म पत्नी सरस्वती गुजराती, अनीता चाँवरिया, रेणु गुजराती मिनाक्षी बारासा, इजाज भाई,, फिरोज भाई, मुकेश सारवान, एड सुनील दत्त चाँवरिया, सुरेंद्र जी छवानी, विक्रम तेजी भीम आदि ने झाडू निकाल कर साफ सफाई की।
यह कार्यक्रम 2018 सफाई भर्ती मे शेष रहे लोगो के लिये हो रहे आंदोलन का भाग है!
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 25