Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

हाई प्रोफाइल पेंटिंग कराकर छिपाई गई गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य की हकीक़त, देखिए वीडियो ?

13 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- गौवंशों को आश्रय देने के लिए सरकार द्वारा बडी मात्रा में गौशालाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है व गौवंशों के भरण पोषण के लिए काफी धनराशि दी जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से गौशालाओं के निर्माण कार्यों में जमकर धांधली करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं जिनकी निर्माण कार्यों की पोल अभी से खुलने लगी है l

मामला है मऊ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत खंडेहा में बनाए गए गौवंश वन्य विहार का l

मऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खंडेहा में पशुपालन विभाग द्वारा गौवंश वन्य विहार स्थापना का कार्य कराया गया है जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड चित्रकूट कराया गया है कार्य कराने वाली फर्म मे. हरी कंसट्रक्शन कंपनी है जिसमे गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितताएं बरती गई हैं व मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है l

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में चरही निर्माण, भूसाघर, बाउंड्री वॉल, चौकीदार कक्ष व अन्य कार्यालय जो बनाए गए हैं उनकी हकीकत अभी से खुल गई है वहीं तीन शेड निर्माण में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं वहीं पिलर निर्माण में खुली क्रेशर डस्ट का उपयोग किया गया है वहीं इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया गया है
गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में पूरी बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है सिर्फ सामने बाउंड्री वॉल बना दी गई है बाकी तार फिंसिंग कराकर कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है l

वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला है कि गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में ठेकेदार द्वारा स्थानीय पहाड़ों की खनिज संपदा चोरी कर निर्माण कार्य कराए गए हैं व पहाड़ों से पत्थर निकाल कर गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में लगाए गए हैं l

गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य का काम लगभग पूर्ण दिखा दिया गया है लेकिन अभी भी एक भी गौवंश नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन निर्माण कार्यों की पोल अभी से खुलकर सामने आने लगी है जिसमें बिल्डिंगों में दरार आ गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है l

सवाल यह भी उठता है कि पशुपालन विभाग के संरक्षण में गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य कराया गया जिसमें कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड चित्रकूट द्वारा कार्य कराने वाली फर्म मे. हरी कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य के निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराए गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षक नहीं किया जा रहा है और न ही गौवंश रखे जा रहे हैं जिसके कारण गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य अभी से ध्वस्त होने लगा है गौवंश वन्य विहार स्थापना कार्य में हाई प्रोफाइल पेंटिंग कार्य कराकर निर्माण कार्यों की हकीक़त छिपाने की कोशिश की गई है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़