Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौत के बाद भी चैन से सोने नहीं दिया इन दहेज के लोभियों ने नवविवाहिता को

46 पाठकों ने अब तक पढा

नवदीप शर्मा की रिपोर्ट

देश के हर तबके में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन दहेज के नाम पर बेटियों की बलि थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला बिहार से सामने आया है, जहां पर एक विवाहिता की दहेज के नाम पर हत्या कर दी गई, फिर मारकर दफना दिया। दहेज लोभियों का इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने कब्र से लाश निकाली और जला डाला। इसी क्रम में जब पीड़िता के पिता को पता चला तो वह अपनी बेटी का अधजला पैर बोरी में भरकर न्याय के लिए थाने जा पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बिहार के भोजपुर इलाके के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव का है। जहां ममता नाम की मृतका को उनके ससुराली जन ने 1 लाख रुपये दहेज में न देने के चलते मार डाला। फिर ममता की लाश को सोन नदी के किनारे दफना दिया। जब उन्हें लगा कि राज खुलने पर पुलिस उन्हें पकड़ लेगी तो उन्होंने दफनाई गई लाश को बाहर निकालकर जला दिया।

इस घटना में पिता के थाने जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। थाने में पहुंचे पिता ने पूरी बात बताई, जिसके बाद केस दर्ज कर पैर को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि ममता के पति शत्रुघ्न और ससुर लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। ममता की शादी साल 2021 में हुई थी। मृतका के पिता अखिलेश और मामा ने अब इस मामले में मुफस्सिल थाना में शत्रुघ्न बिंद और उसके पिता राम प्यार बिंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पति और ससुर पर विवाहित महिला को मारकर जलाने का आरोप है। इसके अलावा, उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की है। हमने मृतका के बाएं पैर को डीएनए टेस्ट के लिए पटना भेज दिया है। अभी मामले की जांच चल रही है और सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़