Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 5:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

बलिया गंगा समग्र रसड़ा ने गंगा दशहरा के अवसर पर पौधारोपण वो योगाभ्यास कर लोगों को जागरूक किया

42 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। गंगा समग्र-रसड़ा के तत्वाधान में संकट मोचन हनुमान मंदिर पकवा पोखरा सोनपुरवा छिब्बी के प्रांगण में गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा आरती, पौधारोपण, योगाभ्यास के साथ-साथ वनस्पतियों जीवों के संरक्षण, संवर्धन तथा नदियों, नहरों, तालाबों, जलाशयों की निर्मलता, अविरलता के लिए ग्राम सभा के सम्मानित ग्रामीणों को संकल्प दिलाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-रसड़ा के सह जिला संघचालक डॉ राम बाबू ने गंगा मैया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गंगा मैया के पृथ्वी पर आज के दिन आने का प्रसंग ग्रामीणों को समझाया व वनस्पतियों की चिकित्सकीय उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश कुमार चौरसिया व योग प्रशिक्षक रामेश्वर सिंह चौहान रहे। ग्राम सभा में पधारे सभी अतिथियों का अभिनंदन मनीष सिंह दादा जिला पंचायत सदस्य ने अंग वस्त्र से किया। गंगा समग्र-रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने गंगा दशहरा के महत्त्व से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए स्वस्थ व समृद्ध जीवन जीने हेतु नदियों,जलाशयों तालाबों तथा वनस्पतियों के महत्व प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया तथा इनकी रक्षा हेतु संकल्प दिलाया।

सहसंयोजक दीपक कुमार ने गंगा समग्र के विभिन्न आयामों से ग्रामीणों को अवगत कराया। डॉ दिनेश कुमार चौरसिया ने स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला।

योग प्रशिक्षक रामेश्वर सिंह चौहान व सहयोगी गोविंद कुमार ने आज के भागदौड़ भरे जीवन में स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को समझाते हुए ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया।

इस कार्यक्रम में श्रीनाथ सिंह पुजारी, सुभाष सिंह,बीपी शर्मा,दीनदयाल सिंह,अरविंद सिंह टुनटुन,सतीश सिंह पप्पू,शेषनाथ सिंह,उपेंद्र चौहान, दीपक सिंह,रोहित सिंह,तारकेश्वर सिंह,सर्वदेव सिंह मुन्ना,गोलू सिंह,छोटू सिंह,पिंटू पासवान,रामजन्म शर्मा,रवि सिंह,छोटू सिंह,दीनदयाल सिंह,राम प्रवेश शर्मा,रोहित सिंह,पवन शर्मा, जगजीत सिंह,प्रदीप गिरी,अंगद चौहान, राजू,रवि, शिवमंगल गुप्ता, अमन सिंह,आदर्श,हरे राम,इंद्रजीत सिंह,चंदन गुप्ता,अरविंद सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहें।अमित सिंह बिसेन सहायक विकास अधिकारी नगरा व खेल प्रशिक्षक हिमांशु शेखर के कर कमलों से प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़