Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 9:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

हवाई जहाज से आती थीं ये महिलाएं और हाथ की सफाई दिखाकर वापस उड़ जाती थी, पढ़िए इन ‘काजल चोर’ महिलाओं की करतूतें

40 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

अयोध्या। धर्मस्थल एवं मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को लक्ष्य बना कर चोरी एवं जेबकतरी करने वाली सात महिला अपराधियों सहित आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनके गिरोह की सरगना फ्लाइट से आवागमन करती थी। रामनगरी में एक श्रद्धालु की कार का शीशा तोड़ कर रुपये एवं आभूषण पार करने के एक प्रकरण में चल रही जांच के दौरान इस गिरोह का अनावरण थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने किया है।

गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने इसकी जानकारी पत्रकारों से साझा की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए लोगों में पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत चिनसुरहा नालदंगा निवासी ललिता मुदलियार, शांता स्वामी, ईश्वरी मुदलियार, सारो माली, पार्वतीदास, माना सरकार, खुशबू एवं छोटू शाह शामिल हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने रामनगरी के कोटिया मस्जिद के पास से इनकी गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से 61 हजार रुपये नकद व आभूषण बरामद हुए हैं।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह दो जून को चेन्नई से अयोध्या पहुंचा था। इनकी सरगना ललिता और शिवराज फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे और उसके बाद अयोध्या आए थे। इनका आपराधिक इतिहास पता करने के लिए चिनसुरहा पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि इनकी तलाश में पहले भी कई प्रांतों की पुलिस छानबीन के लिए आ चुकी है।

यह गिरोह अपने राज्य में आपराधिक वारदातें नहीं करता है, बल्कि दूसरे राज्यों के धर्मस्थल एवं मेला क्षेत्र को लक्ष्य बनाता है। वारदात से पहले यह लोग पड़ताल करते थे कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा तो नहीं लगा है। महिलाएं सस्ते होटल में अपना वास्तविक पहचान पत्र लगा कर ठहरती थीं। महिला होने के कारण कोई इन पर संदेह भी नहीं करता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़