Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

सुशासन की खुलती कलई ; एक नाबालिग लड़की की तमंचे के बल पर लूटी इज्जत दूसरी को जबरन उठा ले गए

15 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

यूपी के हरदोई और आजमगढ़ में दो नाबालिग किशोरियों के साथ दरिंदगी की गई है। हरदोई में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप किया गया। आजमगढ़ में छात्रा को तमंचे से धमकाकर दुष्कर्म किया गया। दोनों मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हरदोई में माधौगंज थाने के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी बुधवार देर शाम खेत पर गई थी। गांव के दो युवक मुंह दबाकर उसे दूर जंगल में उठा ले गए और वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रात में उसे बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

देर रात तक उसके न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसे उठाकर परिजन घर लाए और होश में आने पर थाने ले गए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक गांव में दो साल पहले दुष्कर्म के एक मामले में किशोरी का भाई जेल में है। ताजे मामले में एक आरोपित ने तब अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा पुराने मामले के गवाह को भी इस मामले में आरोपित किया गया है। पुलिस मामले को प्राथमिक तौर पर पेशबंदी मान रही है। एएसपी पूर्वी अनिल सिंह ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

आजमगढ़ में तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीया किशोरी के माता पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। बरदह थाना क्षेत्र में अपने नाना के घर रहकर किशोरी कक्षा नौवीं की पढ़ाई करती है। सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह घर में सो रही थी। वहीं किशोरी के नाना नानी दूसरे कमरे में सो रहे थे।

आरोप है कि देर रात गांव का ही एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ किशोरी के कमरे में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और दोनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुनकर नाना कमरे से बाहर आए तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

मंगलवार को गांव में पंचायत हुई लेकिन नाना नहीं माने और बुधवार को बरदह थाने में विजय प्रताप सरोज समेत दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। बरदह थानाध्यक्ष धमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़