Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

रिश्तों के कत्ल और दामाद की हैवानियत की घटना से पूरा इलाका दहल गया

36 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट

शिवहर, शादीशुदा बेटी की दूसरी शादी करने से नाराज दामाद ने घर में घुसकर ससुर और उसके भाई की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं सास को अधमरा कर दिया। घटना शिवहर नगर थाना क्षेत्र के परदेसिया गांव की है। बुधवार की रात सनकी दामाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सुबह होते ही दोहरे हत्याकांड की इस वारदात के बाद इलाका दहल गया।

मृतकों में शिवहर नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के परदेसिया गांव निवासी अवध किशोर सिंह (55) व उनके सगे भाई अरुण कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिंह (50) शामिल है। अवध किशोर सिंह की पत्नी मीना देवी (50) को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। हालांकि, मीना देवी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मृतक के दो पड़ोसियों को हिरासत में लिया है। जिनसे सघन पूछताछ जारी है। डाग स्क्वायड की टीम खोजी कुत्ते की मदद से हत्यारों का सुराग पाने में लगी है। जबकि, एसपी अनंत कुमार राय, डीएसपी मुख्यालय शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में लगी है।

घटना में दामाद पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना के कुंवरपुर निवासी आमोद कुमार सिंह की संलिप्तता सामने आई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम आमोद कुमार सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि, तत्काल दामाद पर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। दामाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने कहा कि, शीघ्र ही मामले का उदभेदन किया जाएगा। बताया गया हैं कि, बुधवार की आधी रात सनकी दामाद परदेसिया गांव स्थित अपने ससुराल पहुंचा। दरवाजा खुलवाने के बाद घर में दाखिल हुआ और, सास मीना देवी व ससुर अवध किशोर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। शोर की आवाज सुनकर बचाने के लिए पहुंचे अवध किशोर सिंह के भाई अरुण कुमार सिंह पर भी हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर सनकी दामाद फरार हो गया। इस वारदात में अवध किशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, भाई अरुण कुमार सिंह की सदर अस्पताल में मौत हो गई। जख्मी हालत में मीना देवी को रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परदेसिया गांव में चीत्कार का माहौल है। मृतक के स्वजन पहुंचने लगे है। पुलिस शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़