Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

अद्भुत ; यह घायल बंदरिया अपने बच्चे को सीने से लगाए सीधा डाक्टर के पास क्यों आई ? देखिए वीडियो ?

49 पाठकों ने अब तक पढा

ममता सिंह की रिपोर्ट

बिहार के सासाराम के एक निजी क्लिनिक में एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली। आम तौर पर तो क्लीनिक में इंसानी मरीज ही आते हैं लेकिन इस बार एक घायल मादा बंदर अपने बच्चे को लेकर क्लीनिक पहुंची।

मादा बंदर के सिर पर चोट लगी थी और उसके बच्चे के पैर पर चोट लगी थी। मादा बंदर अपने बच्चे को अपनी छाती से चिपकाए क्लीनिक के सामने रुकी और डॉक्टर को इशारे से समझाने की कोशिश करने लगी कि वो अंदर आना चाहती है। 

शाहीजुमा इलाके में एम.एस क्लीनिक में उस वक्त डॉक्टर अहमद मौजूद थे। उन्होंने मादा बंदर का इशारा समझा और लोगों को जगह बनाने को कहा। इस बीच मादा बंदर अपने बच्चे को सीने से लगाए क्लीनिक के अंदर घुसी और बेंच पर जाकर बैठ गई। इसके बाद डॉ. अहमद ने मादा बंदर और उसके बच्चे का इलाज शुरू किया। जांच के बाद डॉ. अहमद ने मादा बंदर और उसके बच्चे के जख्म साफ किए और फिर उसपर मरहम लगाई। इसके बाद डॉ. अहमद ने दोनों को टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया। इस दौरान मादा बंदर पूरी तरह शांत नजर आई और पूरी तसल्ली से अपना और अपने बच्चे का इलाज करवाया।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अपने आप में इस अनोखे वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। इलाज के बाद डॉक्टर अहमद ने क्लीनिक आए दूसरे मरीजों से जगह बनाने को कहा जिससे मादा बंदर अपने बच्चे के साथ आराम से निकल सके। लोग जब साइड हो गए तो मादा बंदर अपने बच्चे को लेकर चुपचाप वहां से चली गई।  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़