Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

पीड़ित परिवार की दबंगों द्वारा की जा रही जमीन कब्जा, हकबंदी दायर होने के बाद भी जमीन पर कब्जा किए दबंग ; वीडियो ?

16 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट।  योगी सरकार 2.0 में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं उसके बावजूद भी कुछ दबंगों द्वारा अपनी दबंगई के बल पर अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जबकि उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश हकबंदी दायर हुई थी जिसमें हल्का लेखपाल अवधेश पटेल द्वारा उक्त जमीन की माप की गई थी व पत्थर गड़ी कराई गई थी लेकिन फिर दबंगों ने अपनी मनमानी करते हुए गड़े पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया जब पीड़ित ने दबंगों को पत्थर गड़ी उखाड़ने के लिए मना किया तो दबंगों ने पीड़ित परिवार को गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिसको लेकर पीड़ित परिवार चौकी प्रभारी सरैया व थाना प्रभारी मानिकपुर व उप जिलाधिकारी मानिकपुर के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई l

मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत गढ़चपा निवासी मदारी पुत्र स्व.रामकुमार रैदास अनुसूचित जाति का एक गरीब व्यक्ति है पीड़ित मदारी गत वर्ष पूर्व उप जिलाधिकारी मानिकपुर के न्यायालय में जमीन की हकबंदी दायर किया था जिसका ऑर्डर होने पर ग्राम गढ़चपा के हल्का लेखपाल अवधेश पटेल के द्वारा गाँव के कई संभ्रांत व्यक्तियों के सामने जमीन की नाप की गई और पत्थर गड़ी हुई जिसमें प्रार्थी की जमीन लगभग 15 बिस्वा जमीन निकली लेकिन मौके से लेखपाल साहब के जाने के बाद गड़ा पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया और गाँव के दबंग व्यक्ति पप्पू पुत्र गजाधर व कौशल पुत्र गजाधर द्विवेदी पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र अभद्र गाली देने लगा और मौके पर पीड़ित की पत्नी व लड़के, बहुओं को गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा कि उक्त जमीन के पास दिखाई दिया तो इसी जमीन पर जिंदा गाड़ देंगे l

पीड़ित दिनांक 09/06/2022 को अपने परिजनों के साथ सरैया चौकी ,व थाना मानिकपुर व उप जिलाधिकारी को जाकर लिखित शिकायती पत्र दिया व न्याय की गुहार लगाई व पीड़ित ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की l

सवाल यह भी उठता है कि उप जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है व मना करने पर पीड़ित व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज व मारपीट की जा रही है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़