Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:16 pm

बजबजाती नालियां और सड़ांध मारती सड़कों के इर्दगिर्द गंदगियां बयां कर रही सफाई व्यवस्था की उदासीनता

65 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। बिकास खण्ड भागलपुर अन्तर्गत बरठा लाला स्थित चौराहा पर बनी नालियां जो अपशिष्ट पदार्थों से भरी पड़ी है जिससे इण्डिया मार्का हैंडपंप के पानी का जल जमाव स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने में असफल साबित हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के संचारी रोगों के नियंत्रण में अवरोध पैदा कर रहा है।

जिम्मेदार ब्यक्तियों को भी अपने उत्तरदायित्वों का अनुभूति नहीं है। नियुक्त सफाईकर्मी भी चांदी काट रहा है। बर्षा का मौसम प्रारंभ होने वाले हैं।नाली के सड़े पानी के बिखराव के साथ जलजमाव होना कटु सत्य है। जलजनित संक्रामक बिमारियों के होने की प्रबल संभावना बलवती प्रतीत हो रहा है। बिकास खण्ड स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी कुम्भकरणी नींद में सोयें हुए हैं ।

सफाईकर्मी चौराहे की नालियों की साफ सफाई करना अपनी तौहीन समझता है। इण्डिया मार्का हैंडपंपों के पास सफाई उपरांत सप्ताह में दो दिन सामान्य सफाई करता तो यह स्थिति नहीं बनती। जांचोपरांत कार्य अपेक्षित।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."