Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

दुल्हन को विदा कराने आए दूल्हे को उनकी सालियां खींच पर डांस फ्लोर पर ले आती हैं तो देखिए वीडियो ? क्या हुआ ?

56 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट

शादी में अगर झूम कर नाचे नहीं तो समझिए कुछ नहीं किया और बात अगर जीजा साली की हो, तो डांस फ्लोर पर इनके बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होती है। आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और इमने भोजपुरी गानों पर थिरकते लोग आपको भी मजबूर कर देगे कि बस किसी तरह नाचने का मौका हमें भी मिल जाए। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक शादी का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां दूल्हे राजा को अपनी बहनों के साथ नाचते देख दुल्हन से बर्दाश्त नहीं हुआ, फिर उसने कुछ ऐसा किया कि पतिदेव भी सात जन्मों तक याद रखेंगे।

दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो विदाई का है। जब दुल्हन को विदा कराने आए दूल्हे को उनकी सालियां खींच कर डांस फ्लोर पर ले आती हैं। पहले तो दूल्हे मियां थोड़ा शर्माते हैं पर जैसे ही साली का डांस देखते हैं, शर्म लिहाज छोड़कर लग जाते हैं भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने। फिर होता है धुंधाधार डांस आसपास खड़ी सभी महिलाओं के पैर थिरकने लग जाते हैं।

जीजा जी के साथ नाचने में सालियां इतनी मग्न हो जाती हैं कि पास खड़ी दुल्हन पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। मैदान में अब 4 सालिया और अकेले जीजा जी उनका साथ दे रहे हैं। कुछ और भी महिलाएं आती हैं और भोजपुरी गीत पर अपने स्टेप्स दिखाने लग जाती हैं। नाचते-नाचते दूल्हे की नजर दुल्हन की तरफ जाती है और वो अचानक से सन्न रह जाता है। क्योंकि उनकी नई नवेली दुल्हन उन्हें ही घूर रही है और डांस न करने के लिए इशारों में कह रही है।

बस फिर क्या था जीजा जी के पैर अचानक ही रुक जाते हैं और वो डांस करने से मना कर देते हैं। फिर तो मजाल थी कि दूल्हे मिया ने एक भी कदम बढ़ाया हो। दूल्हे का चेहरा देख वहां मौजूद बाकी लोग भी हैरान रह जाते हैं। बता दें कि ये वीडियो 1 साल पुराना है और इसपर अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़